नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है-राहुल गांधी

नई दिल्ली, 25जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की OBC सेल ने ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कांग्रेस सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। राहुल ने भाषण के दौरान पार्टी के सदस्यों से पूछा, ‘आपको पता है, राजनीति में सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है।’ कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया, ‘PM मोदी।’ इस पर राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। मैं उनसे दो-तीन बार मिल चुका हूं। उनकी सिर्फ शो-बाजी हैं। उनमें दम नहीं है। उन्हें लोगों ने सिर पर चढ़ा रखा है।’
राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘मेरे काम में एक कमी रह गई। मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। अगर मुझे पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता।’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हम पहले जाति जनगणना नहीं करा सके। यह कांग्रेस की नहीं, मेरी गलती थी। मैं अब इसे सुधार रहा हूं। आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top