जींद , 25जुलाई (ब्यूरो)।
नगर में कल देर रात बदमाशों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे और प्राइवेट अस्पताल संचालक डॉ. विकास शर्मा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
वारदात उस वक्त हुई जब विकास अपने साले और एक डॉक्टर दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। तीनों रात करीब 11 बजे रामपुरा रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। पहले कहासुनी हुई और फिर बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
डॉ. विकास को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई, जबकि दोनों साथी घायल हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुटी है।
#newsharyana