रोहतक ,25 जुलाई (ब्यूरो)।
शहर के एक सुनसान इलाके में महिला के शरीर के टुकड़े मिले हैं।कातिलों ने वहशियाना तरीके से महिला का कत्ल कर शव को काटकर सुनसान इलाके में फेंके टुकड़े।
सबूत मिटाने के लिए बॉडी के टुकड़ों पर डाला गया है कोई केमिकल। केमिकल से बॉडी पार्ट जलकर बुरी तरह सड़े।
महिला का एक हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा ही मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। पीजीआई डायरेक्टर ऑफिस के पीछे सुनसान इलाके में जंगली झाड़ियों में फेंके गए हैं शव के टुकड़े।
पुलिस को अभी तक महिला का सिर और पैर नहीं मिला है। शरीर के बाकी अंगों की तलाश के लिए चलाया जाएगा सर्च ऑपरेशन।
समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई तत्परता के साथ कर रही है।
#newsharyana