महेंद्रगढ़,25जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।
सूंडाराम ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा की जिला मंत्री श्री संदीप यादव मालड़ा में बताया कि महेंद्रगढ़ शहर में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की सप्लाई की जाती है,उसका कोई निश्चित समय नहीं है।पानी की सप्लाई कभी किसी समय आती है, कभी किसी समय आती है। जिससे लोगों को बड़ी असुविधा होती है। नौकरी पेशा लोग अपनी नौकरी पर चले जाते हैं, व्यापारी अपने व्यापार पर चले जाते हैं, पीछे से पीने का पानी आ जाता है जिससे लोगों को बड़ी दिक्कत होती है। शहर वासियों की इस समस्या को देखते हुए, शहर में पीने के पानी की सप्लाई का तय शेड्यूल बनाने के लिए माननीय सांसद श्री धर्मवीर सिंह जी ने जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ को पत्र लिखा है।

सांसद महोदय ने यह भी कहा है कि इस शेड्यूल को जनता के साथ भी साझा किया। किस समय पानी की सप्लाई दी जाएगी इस बात का जनता में प्रचार किया जाए तथा यथासंभव इसकी पालना भी सुनिश्चित की जाए।

#newsharyana