महेंद्रगढ़, 25 जुलाई(परमजीत सिंह/अमरसिंह सोनी)।
समाज सेवी स्वर्गीय श्री नीरज मित्तल की पुण्य तिथि पर दूसरा विशाल रक्तदान शिविर 26/7/2025 को प्रातः (9 बजे से 2 बजे तक) रेलवे रोड़ स्थित मंगतूराम महाशय जी की धर्मशाला में लगाया जा रहा है।

यदि आपके द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं है । अतः रक्तदान सबसे बड़ा महादान माना गया है। 26 जुलाई को आयोजित इस रक्तदान शिविर में सादर आमंत्रित है। जो भी भाई बहन रक्तदान करना चाहते है वो यहां संपर्क करें।
फोन नंबर
संजय मित्तल 9355351001
हर्षित मित्तल9671203388,
मुकेश मैहता 8396848147
इनके पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
#newsharyana