परीक्षार्थियों के लिए शटल बसों के अलावा 10-10 मोटरसाइकिलों का भी इंतजाम
ठहरने के लिए सभी धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर व रेन बसेरे रहेंगे फ्री
जिला में 15 लोकेशन से दादरी, रेवाड़ी के लिए रवाना होगी बसें
नारनौल, 25 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
शनिवार तथा रविवार को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी-2025) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं। सरकार के निर्देश अनुसार परीक्षार्थीयों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं के तमाम इंतजाम किए गए हैं। इन्हीं तैयारी की समीक्षा करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव वी राजा शेखर वुंडरू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने अधिकारियों के साथ बैठकर सीईट परीक्षा के संबंध में मंत्रणा की।
बैठक के बाद उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है। बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के गेट पर भी व वहां के केंद्रों पर जाने के लिए शटल बसें चलेंगी। अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में इमरजेंसी के दौरान परीक्षार्थी को पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिलों की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर 10-10 मोटरसाइकिल राइडर सहित तैनात रहेंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षार्थियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। एक दिन पहले पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी धर्मशाला तथा रैन बसेरे फ्री में उपलब्ध रहेंगे।
परीक्षा के लिए जिला महेंद्रगढ़ में 34 लोकेशन पर 72 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। जिला में 68 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही जिन्होंने परीक्षा के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।
कंट्रोल रूम में डीएसडब्ल्यूओ अमित शर्मा होंगे इंचार्ज
सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है।
परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षा केंद्र में निषिद्ध वस्तुएं : आपको परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, या किसी भी प्रकार के गहने (जैसे अंगूठी, चेन, बाली, नाक की पिन, चूड़ियां/कंगन, हार, आकर्षण, कड़ा) नहीं ले जाना चाहिए या पहनना चाहिए।
- पोशाक और गहने: तलाशी में लगने वाले समय से बचने के लिए आभूषण पहनने से बचें। यदि धार्मिक कारणों से विशेष पोशाक पहननी है, तो जल्दी पहुंचें क्योंकि तलाशी में अधिक समय लग सकता है।
- आवश्यक दस्तावेज: आपको अपने प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटेड कॉपी (A4 आकार के सफेद कागज पर दोनों तरफ मुद्रित), प्रवेश पत्र पर चिपकाई गई नवीनतम रंगीन फोटो, और एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) लाना होगा। मोबाइल फोन में फोटोकॉपी/स्कैन की गई प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं।
- पेन: एचएसएससी परीक्षा के दौरान आपको नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन प्रदान करेगा। आपको अपना खुद का पेन लाने की अनुमति नहीं है।
- समय का पालन: आपको अपने प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- शौचालय/वॉशरूम: परीक्षा के पहले और आखिरी तीस मिनट के दौरान शौचालय जाने की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा हॉल छोड़ना: परीक्षा समाप्त होने से पहले आपको परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- वेबसाइट जांचें: अपडेट के लिए नियमित रूप से एचएसएससी वेबसाइट (www.hssc.gov.in), अपने पंजीकृत ईमेल और मोबाइल एसएमएस की जांच करते रहें।
#newsharyana