महेंद्रगढ़,25जुलाई (परमजीत सिंह)।
बी.जे.आर.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिवासा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य एवं जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत सचिव डॉ. विवेक बाल्यान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति, बलिदान और वीरता की प्रेरक कहानियों से अवगत कराया। कारगिल युद्ध और उसमें भारत जीत की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती शीला राव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक श्री राजपाल यादव यादव, प्राचार्य श्री सुरेश सैनी, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अनुभाग अधिकारी सुबेदार राजेश जांगड़ा, एवं पूर्व सैनिक सुबेदार ब्रह्मदेव आर्य उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के बीच अपने सैन्य अनुभव साझा किए।
मुख्य वक्ता डॉ. विवेक बल्यान ने कहा कि “कारगिल युद्ध देश के लिए एक गौरवशाली अध्याय है, जिसमें हमारे सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में दुश्मनों को पीछे हटाकर तिरंगे को ऊंचा रखा। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले 74 शहीदों में से 7 शहीद महेंद्रगढ़ ज़िले से थे। हमें उनके बलिदान को स्मरण रखते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति सजग रहना चाहिए।”
पूर्व सैनिकों ने छात्रों को भारतीय सेना की कठिन जीवनशैली, अनुशासन और देशसेवा की भावना से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करना सर्वोच्च कर्तव्य है और युवा वर्ग को भी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती शीला राव ने कहा कि “देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों की स्मृति को जीवित रखने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक हैं। इससे नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है।”कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री सुरेश सैनी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
#newsharyana