डीसी-एसपी दिनभर डटे रहे फिल्ड में
तनाव मुक्त व अनुकूल वातावरण में दी हजारों युवाओं ने परीक्षा
नारनौल, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से आज सामान्य पात्रता परीक्षा का पहला दिन नारनौल और महेंद्रगढ़ में शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक और पुख्ता प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को बेहद उत्साहित किया। परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सुबह 6:00 बजे से ही फील्ड का दौरा शुरू कर दिया था। उन्होंने नारनौल और महेंद्रगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक योजना बनाई थी। इसमें सुरक्षा से लेकर आवश्यक सुविधाओं तक हर पहलू का पूरा ध्यान रखा गया था। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, उचित बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई थीं। सरकार की ओर से किए गए इन सभी प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को एक तनाव मुक्त और अनुकूल वातावरण दिया।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने विशेष रूप से सरकार के पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और वे शांतिपूर्ण माहौल में अपनी परीक्षा दे पाए।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि आज का सफल आयोजन हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। पुलिस बल की मुस्तैदी और नागरिकों के सहयोग से आज का दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए रेड क्रॉस स्वयंसेवकों का मानवीय सेतु
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल के माध्यम से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें न केवल सुविधा मिली बल्कि हरियाणा सरकार के प्रति गहरी प्रशंसा भी व्यक्त की गई।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के कुशल दिशा-निर्देशन में यह विशेष व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए परीक्षा केंद्रों पर जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवक मुस्तैद दिखे। इन स्वयंसेवकों ने व्यक्तिगत रूप से ट्रायसाइकिल्स का उपयोग करते हुए दिव्यांग परीक्षार्थियों को केंद्र के प्रवेश द्वार तक सुरक्षित पहुंचाया, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से इस कार्य के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से उन परीक्षार्थियों के लिए वरदान साबित हुई जिन्हें सामान्यतः परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
#newsharyana