Saturday, July 26, 2025
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ के गांव सिगड़ी बस अड्डे के पास महिंद्रा ट्रक में लगा...

महेंद्रगढ़ के गांव सिगड़ी बस अड्डे के पास महिंद्रा ट्रक में लगा सीएनजी का बड़ा टैंक निकल कर सड़क के बीच गिरा, बड़ा हादसा टला

महेंद्रगढ़, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)

महेंद्रगढ़ गांव सिगड़ी के पास उस समय एक बड़ा हादसा होता टल गया जब एक ट्रक महेंद्रगढ़-कनीना रोड़ से होता हुआ सीमेंट छोड़ने दिल्ली जा रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक गौरव निवासी एटा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह अपने ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरकर दिल्ली उतारने जा रहा था। जब वह महेंद्रगढ़ के सिगड़ी बस अड्डे के पास बने स्पीड ब्रेकर से रात करीब 10 बजे गुजर रहा था कि अचानक ट्रक में लगा सीएनजी टैंक सड़क के बीच आ गिरा और उसमें लगी पाइप भी टूट गई। हालांकि ट्रक में लगे सीएनजी टैंक गिरने के साथ ही तेज आवाज आई और ट्रक कुछ दूर चल कर बंद हो गया, लेकिन रात्रि का समय होने की वजह से सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी।

जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यदि यह हादसा दिन के समय होता, जब इस सड़क मार्ग पर वाहनों का बहुत अधिक आवागमन होता है उस समय जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहन फिटनेस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि समय और हालात अनुकूल थे, अन्यथा यह घटना बड़े नुकसान में बदल सकती थी।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments