Saturday, July 26, 2025
Homeहरियाणाकारगिल विजय दिवस पर वीरों किया नमन-भाषण प्रतियोगिता का आयोजित

कारगिल विजय दिवस पर वीरों किया नमन-भाषण प्रतियोगिता का आयोजित

नारनौल, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत नारनौल की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज स्लम एरिया टैलेंट प्रांगण में एक स्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी ने मुख्यातिथि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष वासुदेव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मुख्यातिथि धर्मपाल चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।
वासुदेव यादव ने युवाओं को महान योद्धा योगेंद्र यादव के कारगिल युद्ध में योगदान पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने भाषण प्रतियोगिता की विजेताओं को नकद इनाम देकर हौसला अफजाई की।
जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, भूप सिंह भारती, शिव कुमार मित्तल, सतपाल सुलोदीया, महेन्द्र सिंह लेखाकार, हनी गुप्ता ने कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि के साथ युवाओं को कारगिल विजय दिवस की महता के बारे में बताया।
स्लम एरिया टैलेंट नारनौल से सोनाली, रीना व गरीमा ने कारगिल युद्ध में भारतीय योद्धाओं के पराक्रम शोर्य के बारे में बताया कि कैसे हमारे रणबांकुरे कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन मनोज पांडेय, कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नय्यर जैसे अनेक शूरवीरों ने पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे किए और देश के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया और कारगिल पर विजय पताका फहराई। कवि भूप सिंह भारती ने अपनी कविताओं के माध्यम से सेना के शोर्य का वर्णन किया। युवाओं में देश भक्ति की भावना सुदृढ़ करने के लिए रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन अत्तर सिंह सिलन ने किया। रैली ने हर गली में शौर्य, संकल्प और श्रद्धा की भावना को जीवंत कर दिया।
सत्यपाल सुलोडिया ने युवाओं को संविधान की प्रस्तावना पर विस्तृत चर्चा की साथ ही अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments