कार्यकर्ताओं के दिए सहयोग को मैं कभी भुला नहीं सकता : प्रो.रामबिलास शर्मा

महेंद्रगढ़,26 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

कार्यकर्ता मेरी जान हैं तथा कार्यकर्ताओं के मिले अथक सहयोग के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उक्त विचार पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पगड़ी एवं शाल औढा कर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को जन्मदिवस पर बधाई देने के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जान होते हैं तथा कार्यकर्ताओं के मिले अथक सहयोग के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक सर्व शक्तिशाली देश बनाया हैं। भाजपा देश हित व मानव भलाई के लिए कार्य करती हैं। जबकि अन्य पार्टियां अपने व अपने परिवार के लिए कार्य करती हैं। इस अवसर पर , पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा, ढिल्लु देवसर, इंद्र सिंह, दशरथ सिंह,अभिलास , मनीष कौशिक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे!

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top