हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग ने नशे के विरुद्ध उठाया बीड़ा
महेंद्रगढ़, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राष्ट्र स्तर पर नशे के विरुद्ध अपनी पहचान बना चुकी हरियाणा पुलिस की प्रस्तुति लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन का मंचन शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गीता सदन ऑडिटोरियम में हजारों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा पुलिस के डीजीपी नारकोटिक ओपी सिंह की परिकल्पना व याहा हरियाणा के निदेशक अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित अद्भुत प्रस्तुति के समाप्त होते ही हजारों की उपस्थिति ने खड़े होकर प्रस्तुति का अभिवादन किया। युवा विकास एवं उद्यमिता द्वारा 23 से 27 जुलाई तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के 24 राज्यों के लगभग 1000 युवा उपस्थित रहे।
राम गुरुकुल गमन का यह रहा संदेश
डीजीपी ओपी सिंह व निदेशक अनिल कौशिक ने बताया कि भारत की प्राचीन संस्कृति से श्री राम द्वारा ऋषि मुनियों के तप को सुरक्षित करने एवं आधुनिक भारत में युवाओं को भगवान राम के चरित्र से प्रेरित होकर नशे के विरुद्ध लड़ने का संदेश दिया गया।नारकोटिक विभाग की एस पी पंखुड़ी कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह की बेहतरीन परिकल्पना व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित राम गुरुकुल गमन का मंचन अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जा चुका है। निर्देशक अनिल कौशिक ने बताया कि त्रेता युग में भगवान राम के चरित्र को लाइट एंड साउंड सिस्टम से जोड़ कर आज के परिवेश में नशे के विरुद्ध जेहाद का संदेश दिया गया। इस अदभुत प्रस्तुति में महेंद्रगढ़ की श्री रामलीला परिषद् के कलाकारों के साथ साथ रेवाड़ी,फरीदाबाद तथा जयपुर के कलाकारों ने अपने जानदार अभिनय से नाट्य प्रस्तुति को ऊंचाइयां प्रदान की। अनिल कौशिक ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह के आयोजन के साथ साथ नशे के विरुद्ध साइक्लोथन यात्रा तथा नायाब बकट योजना के माध्यम से युवाओं के ह्रदय को परिवर्तित किए जाने का अनूठा एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन का मंचन करवाने के लिए अन्य प्रदेशों से भी प्रस्ताव आ रहे है।
इनका रहा विशेष सहयोग: अदभुत प्रस्तुति लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन के मंचन में रमेश सपरा,गिरीश कानोड़िया,प्रमोद तिवाड़ी,अशोक जांगड़ा,विकास तिवाड़ी,सोहन टेनी का विशेष सहयोग रहा।
राम गुरुकुल गमन की टीम को किया गया सम्मानित।
नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो का मंचन करने वाली टीम को मुख्यमंत्री के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन तथा आई ए एस अधिकारी निर्देशक कैप्टन मनोज कुमार ने सम्मानित किया।
राम गुरुकुल गमन में बहुचर्चित कलाकार प्रमोद तिवाड़ी,संगीता,चंद्रमोहन,अतुल लामडीवाल, पुनीत भारद्वाज, लक्की यादव,जितेंद्र प्रजापत,बिट्टू सैनी,सुनील भोपा,रोहित,सागर सैनी,भवनेश,योगेश,नैतिक तनेजा,पूर्वी,अंजलि,निर्मला, हिमानी खेर,नीरू, सुष्मिता।
#newsharyana