Home हरियाणा यादव सभा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

यादव सभा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
6

यादव सभा महेंद्रगढ़ में आयोजित हुआ भूतपूर्व सैनिकों का भावपूर्ण कार्यक्रम

महेंद्रगढ़, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह )।
आज यादव सभा महेंद्रगढ़ के सभागार में भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ की ओर से कारगिल युद्ध के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस भावपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सूबेदार रामस्वरूप यादव ने की।

इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार कारगिल युद्ध के दौरान हमारे जांबाज सैनिकों ने -35 डिग्री सेल्सियस की कठोर ठंड में भी अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों को परास्त किया और तिरंगे की शान को कायम रखा।
उन्होंने बताया कि 3 मई 1999 को जब स्थानीय चरवाहे अपनी भेड़-बकरियां चराने के लिए कारगिल की ऊँचाईयों पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी सैनिक हमारी चोटियों पर कब्जा जमा चुके हैं। इस खबर के बाद 9 मई से शुरू हुई सैन्य कार्रवाई 26 जुलाई तक चली और इसी दिन भारत ने विजय प्राप्त की। तभी से 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

इस श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य रूप से जिन गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी उनमें शामिल थे:
कप्तान सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर सज्जन सिंह, सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सूबेदार हवा सिंह, सूबेदार होशियार सिंह, नायब सूबेदार सतपाल सिंह, हवलदार भाग मल, नायब सूबेदार शेर सिंह, कप्तान सुरेश कुमार, यादव सभा के सचिव रोहतास सिंह, थानेदार बहादुर सिंह, प्राचार्य लाल चन्द आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here