महेंद्रगढ़ ,27 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ में कुछ परीक्षार्थी परीक्षा से ठीक पहले गलत सेंटर पर पहुंच गए। जब परीक्षार्थियों को पता चला कि वह गलत सेंटर पर पहुंच गए हैं। हालांकि परीक्षा शुरू होने में समय बचा हुआ था, लेकिन गलत सेंटर पर पहुंचने से परीक्षार्थी घबरा गए थे। परीक्षार्थियों को इस बात का तब पता चला जब सीटिंग प्लान में उनका नाम नहीं था। ऐसे में एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से परीक्षार्थियों को सही परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया।
एसपी के निर्देशानुसार एस्कॉर्ट गाड़ी पर तैनात टीम गश्त की कर रही थी और यातायात व्यवस्था भी देख रही थी। इस दौरान आईटीआई महेंद्रगढ़ के नजदीक एक परीक्षार्थी मिली, जो गलती से दूसरे सेंटर पर पहुंच गई थी और पेपर में प्रवेश के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय बाकि था। टीम ने परीक्षार्थी को उसके स्वजन के साथ समय रहते सेंटर पर पहुंचाया। परीक्षार्थी ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सफल करवाने को लेकर हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के तहत महेंद्रगढ़ पुलिस, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में पूरी तरह से अलर्ट रही। सुबह और सांय सत्र की परीक्षा के दौरान पुलिस की राइडर, पायलट और डायल 112 की गाड़ियों व पुलिस की अन्य टीमों ने काफी परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचाया। परीक्षार्थियों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सूचारू रखा है जबकि जरुरत पड़ने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक भी पहुंचाया है। इसी सतर्कता और संवेदनशीलता के उदाहरण रविवार को देखने को मिला, सीईटी परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र की गलतफहमी में दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए या फिर किसी कारणवश केंद्र पर पहुंचने में लेट हो गए।
#newsharyana