महेंद्रगढ़,26 जुलाई (परमजीत सिंह/अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल प्रांगण में हरियाली तीज उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय की दूसरी ब्रांच किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा पतंग उड़ाना, अंब्रेला डेकोरेशन करना,लड़कियों द्वारा मेहंदी लगाना, झूला झूलना और विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावन के गीतों की प्रस्तुति देना आदि शामिल रहा।
विद्यालय चेयर रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि सावन तीज ,जिसे हरियाली तीज भी कहा जाता है , एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है ।यह त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है खासकर सुहागिनों के लिए ,जो अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं तथा कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर घेवर, फीणी,इमरती,जलेबी, और मट्ठी आदि खाने का भी बहुत प्रचलन है ।युवाओं द्वारा पतंग उड़ाना,महिलाओं के द्वारा मेहंदी लगाना ,झूला झूलना और सावन के गीत आदि गाने का बहुत भी बहुत महत्व है।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी , प्राचार्या ज्योति शर्मा, प्राचार्या सविता यादव ,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उपप्राचार्या मोनिका दीवान , प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,पूनम गोस्वामी , महिमा,महक, रेनू,नवीना ,रीटा शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
#newsharyana