महेंद्रगढ़, 26 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।
समाज सेवी स्वर्गीय श्री नीरज मित्तल मांढ़ी वाले की पुण्य तिथि पर दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज 26 जुलाई 2025 को प्रातः (9 बजे से 2 बजे तक) रेलवे रोड़ पर स्थित मंगतूराम महाशय जी की धर्मशाला में किया गया।
इस शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री कंवरसिंह जी यादव थे जबकि अध्यक्षता भारतीय रेडक्रास सोसायटी के हरियाणा महासचिव महेश जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष पवन खैरवाल भी वहां पहुंचे। मंच संचालन का कार्य ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता ने बखूबी से किया जिन्होंने समाजसेवी स्वर्गीय नीरज मित्तल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए पलों को सांझा किया।

सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया तथा उनके करकमलों से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं समृद्धि चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री कंवर सिंह जी यादव एवं अध्यक्षता कर रहे श्री महेश जोशी जी ने अपने संबोधन में संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान एक महादान एवं पुण्य का कार्य है।यदि आपके द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं है । अतः रक्तदान सबसे बड़ा महादान माना गया है। इसलिए इस प्रकार के आयोजन में हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
शिविर के प्रबंधक संजय मित्तल एवं हर्षित मित्तल ने बताया कि अक्सर लोग ब्लड देने से डरते हैं या संकोच करते हैं जबकि यह उनके लिए फायदेमंद है । इससे आपके शरीर में नया खून बनता है और आप पहले से ज्यादा दुरुस्त महसूस करते हैं। इसके अलावा अपना खूनदेकर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती।
विजय हॉस्पिटल नारनौल के सीनियर डॉक्टर अंकित चौधरी एवं उनकी अनुभव टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं की उचित स्वास्थ्य जांच करके उनसे 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
#newsharyana