महेंद्रगढ़, 27 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव सिसोठ स्थित माता भूरा भवानी मंदिर परिसर में आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के प्रधान श्री संदीप यादव ने की, जबकि संचालन सचिव मा. अनिल कुमार सिसोठिया द्वारा किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 16 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को भव्य और सांस्कृतिक रूप से सफल बनाने की तैयारियों की रूपरेखा तय करना था।
इस अवसर पर प्रधान संदीप यादव ने सभी उपस्थित सदस्यों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में जागरण का आयोजन किया जाएगा और भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं:
लाइटिंग व डेकोरेशन की जिम्मेदारी संदीप टेंट हाउस के प्रो. मदनलाल को सौंपी गई।
कलाकार बुलाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सचिव मा. अनिल सिसोठिया व शिवकुमार को दी गई।
प्रधान संदीप यादव ने कमेटी सदस्यों से अपील की कि वे सौंपे गए कार्यों को ईमानदारी व निष्ठा से निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस बैठक में सरपंच वीरेंद्र कुमार विक्की, कोषाध्यक्ष परमजीत, प्रेस सचिव मुकेश चौहान, सुनील कुमार, संदीप, राधेश्याम, संजय, संदीप ढाणी, मिंटू, मदनलाल, विनोद, नरोत्तम, बजरंगी, विकास फौजी सहित अनेक कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
#newsharyana