सीईटी परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा सरकार की उत्कृष्ट व्यवस्था, मुख्यमंत्री नायब सैनी की सराहना

महेंद्रगढ़, 27 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा के लिए इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं, वे अत्यंत सराहनीय और सुविधाजनक रहीं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार ने परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा केंद्र नजदीकी जिलों में ही बनाए, जिससे परीक्षार्थियों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ी।

इसके अलावा, सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई, जिससे उन्हें रात्रि विश्राम की आवश्यकता नहीं रही। इस प्रयास की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

सिसोठ निवासी मिशन महेंद्रगढ़ “अपना जल टीम” के सदस्य, कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी मुकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पूर्व में महेंद्रगढ़ में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अपने गांव सिसोठ के चौहान भवन में रहने व भोजन की व्यवस्था की थी। परंतु इस बार सरकार की बेहतर योजना के चलते परीक्षार्थियों को रुकने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

उन्होंने यह भी बताया कि शाम की शिफ्ट के दौरान भारी ट्रैफिक के कारण कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी, जिससे हल्की परेशानी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने मिलकर मोटरसाइकिल व स्कूटी के माध्यम से परीक्षार्थियों को समय पर केंद्रों तक पहुंचाने में मदद की।

मुकेश चौहान ने मुख्यमंत्री  नायब सैनी द्वारा परीक्षार्थियों के हित में उठाए गए इस कदम के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि मेरे द्वारा किए गए इस प्रयास ने छात्रों का जहां मन जीत लिया। उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय में हमें अवश्य अपना सहयोग करना चाहिए ताकि बच्चों के भविष्य बनाने में हमारा भी कुछ योगदान हो सके।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top