7.75 ग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सहित तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा एनसीबी रेवाड़ी यूनिट ने की कार्रवाई

महेंद्रगढ़, 27 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के राज्य सरकार के अभियान को बल देते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रेवाड़ी यूनिट ने एक नशा तस्कर को 7.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ भाकली वाला की ढाणी भोजावास महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया। ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेशभर में चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में की गई।
एनसीबी रेवाड़ी यूनिट के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी दी कि सहायक उप निरीक्षक अनील कुमार के नेतृत्व में रेवाड़ी यूनिट की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित नशीला पदार्थ स्मैक (हैरोईन) बोहका से भोजावास वाले कच्चे रास्ते पर नजदीक भाकली वालो की ढाणी के पास तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी जय प्रकाश ऊर्फ जेपी पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी बोहका जिला रेवाड़ी को मौके से काबू किया।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 7.75 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ स्मैक (हैरोईन) बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर कनीना में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे आमजन से अपील करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा की यदि किसी को भी नशा बिक्री या तस्करी संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, मानस पोर्टल (www.ncbmanas.gov.in) अथवा हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top