नगर विकास की दिशा में नगर पालिका के मजबूत कदम

प्रधान रमेश सैनी ने सांझा की नगर पालिका की उपलब्धियाँ

महेंद्रगढ़ 28जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने शहरवासियों के साथ नगर में चल रहे और आगामी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए कहा कि यह सब वर्तमान नगरपालिका हाउस के प्रयासों और आम जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और ईमानदारी से किए जा रहे ये कार्य शहर को एक नई दिशा देंगे।

अब तक पूरे या निर्माणाधीन प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:
मसानी चौक से 11 हट्टा बाजार होते हुए कॉलेज मोड़ तक रोड निर्माण कार्य,भाई राम सिंह की कोठी से मोड़ा वाली आश्रम तक सड़क निर्माण पूरा, बालाजी चौक से कैंटीन के आसपास तक रोड तैयार, माजरा फाटक से माजरा चुंगी तक सड़क पहले से तैयार,मोड़ा वाली आश्रम से डुलाना रोड तक भी सड़क कार्य पूरा, साईं मंदिर से मोहल्ला पड़ाव चौक तक रोड तैयार, डुलाना रोड से प्राइमरी स्कूल तक सड़क कार्य पूर्ण, प्रत्येक वार्ड में 3-4 गलियों का निर्माण कार्य जारी, कुल लगभग 30-35 गलियां प्रगति पर, देवीलाल पार्क के पास लगभग 2 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर तैयार, 5 करोड़ की लागत से ऑटो मार्केट के पास नया नगरपालिका भवन अगले माह से निर्माणाधीन,सराय मोहल्ला होते हुए नारनौल रोड तक नया रोड अगले माह से शुरू होगा जिसका वर्क ऑर्डर जारी, ब्रह्मचारी आश्रम से सब्जी मंडी गेट तक रोड निर्माण भी अगले माह से, मस्जिद से होते हुए बाल्मीकि मंदिर तक सड़क एजेंसी को कार्यादेश जारी, रेलवे स्टेशन से अनाज मंडी तक का कार्य 34 लाख के टेंडर में शामिल, जल्द शुरू, प्रजापति चौपाल से डुलाना रोड टेंडर प्रक्रिया जारी, परशुराम चौक से ढाल बाजार — अतिक्रमण हटाकर निर्माण की प्रक्रिया शुरू, परशुराम चौक से शंकर मार्केट होते हुए बालाजी चौक — बजट उपलब्ध होते ही कार्य शुरू, बालाजी चौक से सिनेमा रोड होते हुए मसानी चौक तक रोड — विजिलेंस जांच के कारण विलंब, 10 दिन में अनुमति की उम्मीद, 25 लाख की लागत से शहर में गड्ढों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू, अब तक 2000 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं, और 3000 नई लाइट्स का ऑर्डर जारी। तिरंगा लाइटें भी लगाई गईं,डोर टू डोर कूड़ा उठाने और निस्तारण के लिए 15 करोड़ की लागत से टेंडर लगाए गए, 1-2 माह में सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

नए प्रस्तावित प्रोजेक्ट:
इंडोर स्टेडियम,अति आधुनिक लाइब्रेरी,ऑडिटोरियम, पार्किंग सुविधा जैसी योजनाएं सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी हैं।
अन्य मुख्य बिंदु:
नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की पहल, विशेषकर NOC प्रक्रिया में पारदर्शिता।

शहर में जल आपूर्ति हेतु वाटर टैंक तथा बिजली व्यवस्था के लिए 33kV पावर हाउस के लिए जमीन आवंटित की गई।

प्रधान रमेश सैनी ने कहा कि अधिकारियों के बार-बार तबादले और पद खाली रहने से कार्यों में कुछ बाधाएं आती हैं, फिर भी पूरा नगर पालिका हाउस आप सभी को यह भरोसा दिलाता है कि आने वाले कुछ माह में नगर में विकास कार्यों में तेज़ी लाई जाएगी। उन्होंने नगरवासियों के मिले सहयोग और विश्वास को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top