नारनौल, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय तीज महोत्सव के दौरान जिला में 8 महिला सांस्कृतिक केंद्रों का शुभारंभ किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये महिला सांस्कृतिक केंद्र खोले गए हैं।
जिले के 8 गांवों में 62.85 करोड़ रुपये की कुल लागत से इन सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण किया गया।
गढ़ी रूथल में 3.84 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार तोताहेड़ी में 6.27 करोड़ रुपए, पांचनोता में 8.00 करोड़ रुपए, छिलरो में 10.70 करोड़ रुपए, भूषण खुर्द में 9.21 करोड़ रुपए, हाजीपुर में 9.21 करोड़ रुपए, कुतबापुर में 7.05 करोड़ रुपए तथा मेई में 8.57 करोड़ रुपए की लागत से इन केंद्रों का निर्माण किया गया है।
#newsharyana