महेन्द्रगढ़, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
मौदाश्रम मंदिर के पास मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल व ओम साईं राम स्कूल के प्रांगण में आज सोमवार को मानसून डे सेलिब्रेशन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह, उल्लास और रंगों की छटा देखने लायक रही।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही एलकेजी और नर्सरी कक्षा के नन्हें-मुन्हें बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जिसमें लगभग 150 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने पेड़-पौधे, बादल, इंद्रधनुष, पानी की बूंद, किसान, मछुआरा जैसी विविध और रोचक वेशभूषा धारण कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: देवयानी, मिशिका, आर्निक
द्वितीय स्थान: कावीं, अमायरा, जिज्ञासा, भूमि
तृतीय स्थान: पावनी, योहानवीर, कश्र्वी
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की आत्मविश्वास वृद्धि एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं। जब बच्चे नए परिधान और विभिन्न किरदारों में स्वयं को देखते हैं, तो उनका चेहरा खिल उठता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या ज्योति शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उप प्राचार्या मोनिका दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
#newsharyana
