जैसलमेर,28जुलाई (ब्यूरो)।
चारों ओर मौत बिछी है। कब,कहाँ, कौन चपेट में आ जाए पता नहीं। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को जरा ध्यान से भेजें।जैसलमेर के पूनमनगर में सरकारी स्कूल का मेन गेट गिरने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक टीचर और 5 साल की एक छात्रा को चोटें आई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल का गेट काफी समय से जर्जर हालत में था। मगर इस और कोई ध्यान ही नहीं दे रहा था। आज एक छात्रा की बलि इस गेट ने ले ली, अब इस और प्रशासन का ध्यान जाएगा। अगर पहले ध्यान दे दिया जाता तो किसी घर का चिराग बुझने से रुक जाता।
#newsharyana