महेंद्रगढ़, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राव सुल्तान सिंह मेमोरियल किड्स प्ले स्कूल, निम्बेहड़ा में आज एक शानदार बाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव एवं चेयरपर्सन सुषमा यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बच्चों के रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों को देखकर मुख्य अतिथि भी दंग रह गए और उन्होंने कहा कि “यदि बच्चों को सही दिशा और प्रेरणा मिले, तो वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं।” उन्होंने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बच्चों को खेल-खेल में सीखने और अपने सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है।

एडवोकेट सतपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा, “आज के ये नन्हे कलाकार कल के भविष्य निर्माता हैं। यदि इन्हें रुचि अनुसार शिक्षा और मार्गदर्शन मिले, तो ये निश्चित रूप से सफलता के नए आयाम तय करेंगे।”
विद्यालय की प्रमुख किड्स हेड स्नेहालता सहित स्टाफ सदस्य सुनीता, मोनिका, पूनम, वंदना, बबीता, सरोज एवं अन्य सभी शिक्षिकाएं इस आयोजन में सक्रिय रूप से मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और आयोजन को सफल बनाया।
यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का माध्यम बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक विकास को भी एक नई दिशा देने वाला रहा। विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
