Wednesday, July 30, 2025
Homeहरियाणाश्री गोपाल गौशाला बुचियावाली में हुआ तीज महोत्सव मेले का आयोजन

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली में हुआ तीज महोत्सव मेले का आयोजन

महेन्द्रगढ़ 28 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/अमरसिंह सोनी)।

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली (बालाजी धाम) महेंद्रगढ़ के प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले के मुख्य अतिथि आरपीएस ग्रुप आफ एजुकेशन के डिप्टी सीईओ कुनाल राव थे जबकि अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी महेश यादव (गोकल)ने की।‌विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि कुनाल राव सीईओ एवं नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि यह पर्व विशेष कर महिलाओं के लिए होता है जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शंकर पार्वती की पूजा करती है तथा कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। इस पर्व पर महिलाओं द्वारा झूला झूलना, मेहंदी लगाना ,सावन के गीत गाना तथा पुरुषों के द्वारा पतंगबाजी करने की परंपरा भी है। तीज उत्सव पर लगाया गया मेला ना केवल आपको मौज ,मस्ती, खेलकूद और मनोरंजन का आभास करवाता है अपितु यह हमें यहां की संस्कृति, वेषभूषा, रीति-रिवाज, रहन – सहन,खान-पान एवं तौर-तरीकों से रूबरू करवाया है।

उन्होंने कहा कि श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली परिसर में प्रधान नवीन राव के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हुआ है।अब यह स्थान एक धार्मिक स्थल के रूप मेंआदर्श स्थान बन चुका है। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने व गौ माता की सेवा के लिए आते हैं।इसके लिए नवीन राव बधाई के पात्र हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी प्रधान जी इसी तरह कार्य करते रहेंगे।

मेले के बारे में जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली के प्रधान समाजसेवी नवीन राव एवं बालाजी मण्डल के प्रधान प्रवीण दीवान ने बताया कि मेला परिसर में बनाए गए महिला कुश्ती दंगल में 51 रुपए से लेकर 5100 रू तक की कुश्ती करवाई गई तथा इसके अतिरिक्त महिलाओं की दौड़ ,लड़कियों की दौड़, मेहंदी व झूलों आदि की उचित व्यवस्था भी करवाई गई ।महिलाओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

गौशाला परिसर में आयोजित मेले में खील -बताशे,बूंदी ,लड्डू,पेड़े, प्रसाद की दुकानों के अतिरिक्त खिलौने, गुब्बारे ,चाट पकौड़ी, दही- बड़े , गोलगप्पे,चाय पानी आदि की दुकानें भी सजी हुई थी।

सायंकालीन कार्यक्रम के दौरान गऊशाला परिसर के श्री कृष्ण मंदिर में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार विकास जांगड़ा एण्ड पार्टी द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा इससे पूर्व आरपीएस स्कूल की छात्राओं दृष्टि सोनी एवं काव्या जैसवाल के द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी युगल डांस ने भी खूब तालियां बटोरीं।

अंत में गौशाला प्रधान नवीन राव व मेला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments