हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
नारनौल, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा। यह बात उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में आगामी 15 अगस्त को जिला स्तर पर आईटीआई में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारीयों के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कही।
डीसी ने कहा कि यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और संघर्षों की याद दिलाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर अधिकारी अभी से तैयारीयों में जुट जाएं ताकि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पर पूरी हो सकें। अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए विशेष उत्साह के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।समारोह स्थल की साफ सफाई के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए पानी आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान एंबुलेंस गाड़ी भी आईटीआई मैदान में मौजूद रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, नारनौल एसडीएम अनिरुद्ध यादव, महेंद्रगढ़ एसडीएम कनिका गोयल, कनीना एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ उदय सिंह नगराधीश डा. मंगल सेन, डीएसपी भारत भूषण, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
#newsharyana
