महेंद्रगढ़, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडाबास में स्वास्थ्य विभाग की तालमेल कमेटी एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर सभी चिकित्सा स्टाफ—चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी, आईए तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जियोफेसिंग ऐप लागू किए जाने के विरोध में काले बिल्ले लगाकर एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के पूर्व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि यदि सरकार ने यह ऐप लागू किया, तो कर्मचारियों को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिससे आमजन को चिकित्सा सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐप कर्मचारियों की निजी जानकारी को सार्वजनिक करने का खतरा रखता है, जो संविधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने सरकार से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की ताकि सभी कर्मचारी बिना भय के अपनी ड्यूटी निभा सकें।
इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा, डॉ. पिंकी जांगड़ा, नर्सिंग ऑफिसर स्नेह, रेणु, स्वास्थ्य निरीक्षक रोशनी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, कर्मवीर चौहान, सतीश खैर, अशोक देवनगर, बॉबी, मनोज, प्रवीण, उदय आईए, महिपाल सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
#newsharyana