महेंद्रगढ़, 28जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव बुचावास में ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन टीम द्वारा सोमवार सुबह एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जहा डॉ. ज्योत्सना उपस्थिति थी वहीं सेंटर इंचार्ज देविंद्रा कुमारी एवं विक्रम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के आदेश अनुसार डॉ. ज्योत्सना के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच शिविर में कुल 154 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाएं, टीबी, एक्स-रे, शुगर और एचआईवी की जांच भी की गई। इस मौके पर उन्होंने
टीबी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए उनके 9,बलगम के सैंपल भी लिए।
टीम का सक्रिय सहयोग
सोनिया, राहुल, योगेश कुमार, बलवंत सिंह, रजत, महेंद्र सिंह स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा वर्कर सरोज देवी, वर्षा और सरोज कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं, जिन्होंने मरीजों को उनके घरों से लाकर जांच करवाने में पूरा सहयोग किया।
ग्रामीणों को मिली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं
इस विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को टीबी, एक्स-रे, ब्लड शुगर और एचआईवी जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक उपयोगी कदम सिद्ध हुई।
#newsharyana
