महेंद्रगढ़ 28 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के राजनीति विज्ञान विभाग में अध्ययनरत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवक सौरभ वर्मा को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने बधाई देते हुए सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि सौरभ वर्मा का स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित होना विश्वविद्यालय परिवार के लिए निश्चित रूप से हर्ष का विषय है। विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार, तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉच नीलम, डॉ मुकेश और डॉ. युधवीर ने भी सौरभ की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि सौरभ वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के नगर पंचायत सिढ़पुरा, सुभाष नगर दक्षिण के निवासी हैं। उनका स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में चयन उनके विगत वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरे भारत से इस वर्ष सामाजिक कार्यों के आधार पर 50 युवाओं का चयन विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में किया गया है जिनमें से सौरभ वर्मा भी एक है तथा इस समारोह में सौरभ को उनकी माता श्रीमती भगवान देवी के साथ आमंत्रित किया गया है।
हकेवि में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सौरभ अकादमी के साथ सामाजिक गतिविधि में हमेशा से जुड़ा रहा है। सौरभ वर्मा ने इस चयन का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार, गुरुजन, राष्ट्रीय सेवा योजना टीम हरियाणा इंडिया विश्वविद्यालय परिवार एवं अपने शुभचिंतकों को दिया है।
#newsharyana