महेंद्रगढ़ 28 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (यूजीसी-एमएमटीटीपी) के अंतर्गत ‘इंटरडिसिप्लिनरी लाइफ साइंसेज’ विषय पर केंद्रित रिफ्रेशर कोर्स का समापन हो गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 17 राज्यों के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से 101 प्रतिभागी शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अंतर्गत सरकार द्वारा आरंभ की गई पहलों, बहुविषयी अध्ययन, नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं अंतरविषयक अध्ययन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। आयोजन के आयोजन समापन सत्र समारोह में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रो. पवन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में जीवन विज्ञान में अंतरविषयक दृष्टिकोण की महत्ता और उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान नैतिकता की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को भारत को ज्ञान महाशक्ति बनाने हेतु गुणवत्तापूर्ण और नवाचार आधारित अनुसंधान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया और प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनीता कुमारी ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों ने इस रिफ्रेशर कोर्स की सराहना करते हुए बताया कि जीनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स, मेटाबोलोमिक्स, सीआरआईएसपीआर, फंक्शनल फूड्स एवं न्यूट्रास्युटिकल्स तथा जीन एडिटिंग जैसे उन्नत विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों का ज्ञान अर्जित किया है, जिसे वे अपने संस्थानों में लागू करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय में यूजीसी-एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
#newsharyana
