हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर डीसी डॉ विवेक भारती ने ली बैठक

30 को महेंद्रगढ़ तथा 31 को नारनौल व महेंद्रगढ़ में होगी परीक्षा

जिला के 36 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

नारनौल, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने पंचायत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा के सफल और सुचारु संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर अधीक्षक को जिम्मेदारियां समझाई गई।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 व 31 जुलाई को किया जाएगा। सुबह की पारी 10 बजे शुरू होगी। शाम को 3 बजे से शुरू होगा। जिला में 36 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महेंद्रगढ़ में 26 तथा नारनौल 10 केंद्र हैं। 30 जुलाई को केवल महेंद्रगढ़ में होगा जिसमें शाम की शिफ्ट में ही पेपर होगा। यहां 6485 परीक्षार्थी होंगे। 31 जुलाई को महेंद्रगढ़ में सुबह 8112 तथा शाम को 3791 परीक्षार्थी होंगे। नारनौल में सुबह 3120 तथा शाम पेपर नहीं होगा। संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्रों के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से पिछले सीईटी परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को भी सफलतापूर्वक संपन्न करवाएगा।
उन्होंने कहा कि एचटेट को भी उसी दक्षता और समर्पण के साथ आयोजित किया जाना चाहिए।
इस मौके पर परीक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और आवश्यक रणनीति बनाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, महेंद्रगढ़ की एसडीएम कनिका गोयल व नारनौल के एसडीएम अनिरुद्ध यादव, नगराधीश डॉ मंगलसेन, सीएमओ डॉ अशोक कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top