Wednesday, July 30, 2025
Homeक्राइमहरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवाल-सोनीपत में CRPF जवान की गोली मारकर...

हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवाल-सोनीपत में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या

सोनीपत, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/ब्यूरो)।

हरियाणा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। हरियाणा में हत्या की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।ताजा मामला सोनीपत जिले के गांव खेड़ी दमकन से सामने आया है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की बीती रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

मृतक जवान की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है, जो एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में वह हरिद्वार से कांवड़ यात्रा पर गया था, जहां गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी विवाद के चलते आरोपियों ने उसे घर के बाहर बुलाकर गोलियों से भून डाला।

जवान कृष्ण दो बच्चों के पिता थे, जिनमें से एक बच्चे का जन्म महज तीन दिन पहले ही हुआ था। परिवार में मातम का माहौल है।

पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना ने ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

जनआवाज उठी है कि जब एक वर्दीधारी जवान अपने ही गांव में सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करें? सरकार व प्रशासन से इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र कठोर सजा दिलाने की मांग की जा रही है।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments