Wednesday, July 30, 2025
Homeहरियाणाकांवी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित, डीसी-एसपी ने ग्रामीणों से किया सीधा...

कांवी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित, डीसी-एसपी ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

खेल मैदान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

कबड्डी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

नारनौल, 29 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला के गांव कांवी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजन को सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ दिया। स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर नागरिकों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याएं भी ठीक की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके सुझावों पर गौर किया। ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय स्तर की विभिन्न मांगों और शिकायतों को अधिकारियों के सामने रखा। अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों ने रागनियों के जरिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।
इस अवसर पर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच एक दोस्ताना वॉलीबॉल मैच भी खेला गया। कांवी के स्कूल मैदान में हुए इस मैच में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने खुद भाग लिया, जिससे ग्रामीणों में खासा जोश देखा गया।
इसके अलावा उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, जलघर, लाइब्रेरी तथा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अधिकारियों को जमीनी हकीकत से रूबरू कराते हैं और जनता की समस्याओं को समझने में सहायक होते हैं।
इस मौके पर डीसी व एसपी सहित अधिकारियों ने वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत खेल मैदान में पौधारोपण किया।
इस दौरान नारनौल के एसडीएम अनिरुद्ध यादव, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएफओ विजेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, बीडीपीओ रेनु यादव व सरपंच उर्मिला देवी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments