Wednesday, July 30, 2025
Homeहरियाणाड्राइविंग करते समय माता-पिता को कॉल नहीं करें , लोकेशन ऑन का...

ड्राइविंग करते समय माता-पिता को कॉल नहीं करें , लोकेशन ऑन का तरीका अपनाएं: जिला व सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा

18 वर्ष की आयु से पहले नहीं करें ड्राइविंग:  चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नीलम कुमारी

आरपीएस स्कूल मे रोड रूल्स,  लाइफ टूल्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महेंद्रगढ़,29जुलाई शैलेन्द्र सिंह।
जीवन अनमोल है, इसे बचाओ, रक्त की जरूरत देश को है, सड़क को नहीं इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें। उक्त विचार मंगलवार को आरपीएस विद्यालय खातोद में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम के चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज आथोरिटी नरेंद्र सूरा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों व बस चालक, परिचालकों को जागरुक करते हुए व्यक्त किए ।

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी ने भी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व बस चालक- परिचालकों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने एक पेड़ मां के नाम  कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, डिप्टी सीईओ कुनाल राव, पूर्व डीईओ संतोष कुमार चौहान, ट्रेफिक एसएचओ अनिल कुमार, प्राचार्य डॉ किशोर तिवारी , कमांडर टेक चंद यादव, एडवोकेट अजय पांडे, कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली, दीपक  सहित अन्य जागरूकता टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में जिले में बीते एक माह से सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधि आयोजित की गई ।इस दौरान  जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
मासिक कार्यक्रम का आरपीएस में हुआ समापन।
आरपीएस विद्यालय खातोद में मंगलवार को जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सछ़क सुरक्षा नियमों पर आधारित लघु नाटिका व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्त़ुति दी जिसे सभी ने सराहा।  इस दौरान कार्यक्रम के चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी ने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रश्न भी पूछे तथा बच्चों से उनके सटीक उत्तर पाकर आरपीएस प्रबंधन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे प्रसासों की सराहना की।

उन्होंने बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले वाहन न चलाने तथा समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को घर में माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य के वाहन चलाते समय  सड़क सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए जिद्द करने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले हम माता-पिता की सुनते थे और अब माता-पिता बच्चों की सुनते हैं।

इस दौरान आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में जागरूकता लाते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का हर युवा नशे से दूर होकर देश का उर्जावान नागरिक बनें और देश के नवनिर्माण में अपना सहयोग दें। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने विद्यालय में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी चालक-परिचालक, स्टाफ सदस्य व बच्चों को इस जागरूकता कार्यक्रम का  लाभ मिलेगा तथा समाज में भी जागरूक  लाने का काम करेंगे।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने कुछ उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को सड़क स़ुरक्षा के नियमों को समझाया वहीं ट्रेफिक एसएचओ अनिल कुमार ने बच्चों व बस चालक-परिचालकों को विस्तार से ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस जागयकता कार्यक्रम के चलते इस माह जिले में सड़क हादसों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर अब ऑनलाइन चालन होते हैं जिसमें कोई भी मंत्री या अधिकारी ही क्यो ना हो। उन्होंने बच्चों को रूको, देखो और चलो के बारे में बताया। डिवीजन कमांडर टेक चंद यादव व एडवोकेट अजय पांडे ने रोड रूल्स लाइफ टूल के बारे में बताया। उन्होंने कान्यात्मक रूप से बच्चों को ट्रेफिक नियमों के बारे में समझाते हुए गाड़ी को नशे की स्थिति में ना चलाने, वाहन चलाते समय शीट बैल्ट, हेलमेट पहनने के अलावा गाड़ी में हवा, पानी, ईंधन और ब्रेक को ध्यान में रख, परमात्मा का नाम लेकर चलाने को लेकर जागरूक किया और रोड पर लगे साइन बोर्ड आदेश, चेतावनी और सूचना के बारे में भी बताया। उन्होंने दुर्घटनाओं में घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाने के बारे में जागरूक किया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उप मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाने के लिए आम यात्रियों को जागरूक करना बहुत जरूरी है जिससे हमारे नौजवान गाड़ी चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि गाड़ी चलाने समय ट्रेफिक नियमों का पालन करें और अपना व दूसरों का जीवन सरक्षित बनाएं। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, व बसों के चालक-परिचालक भी उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments