पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के बोर्ड की उठाई मांग, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
रेवाड़ी, 29 जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा के गांव भटसाना निवासी मोनिका को बीती रात डिलीवरी के लिए रेवाड़ी के सरकारी नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात को ही मोनिका ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिससे परिवार में खुशी का माहोल था लेकिन दूसरे दिन अचानक मोनिका की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
मोनिका की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पहले तो वे शव को घर ले गए थे, लेकिन बाद में अंतिम संस्कार करने की बजाय वे शव को पुनः अस्पताल ले आए और डॉक्टरों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि यदि किसी महिला की अस्पताल में डिलीवरी के दौरान या उसके बाद मौत होती है तो उसकी विभागीय जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#newsharyana