Home हरियाणा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया हुड्डा पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया हुड्डा पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

0
11

महेन्द्रगढ़, 29 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के पास मौहल्ला जवाहर नगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल- ओमसाईंराम स्कूल के लगभग नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आज महेन्द्रगढ़ स्थित चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया।

यह भ्रमण बचपन हेड रूपाली अरोड़ा एवं प्राचार्या ज्योति शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बच्चों ने पार्क में मौजूद विभिन्न प्रकार के पौधों, फूलों एवं पेड़-पौधों की प्रजातियों के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों ने अपने शिक्षकों की देखरेख में पार्क में लगे झूलों का आनंद लिया और खुले वातावरण में बैठकर सामूहिक रूप से लंच किया।

विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण बच्चों को प्राकृतिक परिवेश से जोड़ते हैं, जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता आती है। साथ ही स्वच्छ वातावरण में खेलने और झूले झूलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है।

इस अवसर पर प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, मैडम पूनम गोस्वामी, शकुंतला, आरती, रितु, सुमन, ममता, नीतू, प्रियंका सहित अनेक शिक्षिकाएं बच्चों के साथ उपस्थित रहीं और उन्होंने बच्चों की गतिविधियों में पूरा सहयोग दिया।

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here