महेंद्रगढ़ के लखीराम सोनी बने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

महेंद्रगढ़, 29 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 का एक भव्य दो दिवसीय सम्मेलन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के तीन विधायक तथा देशभर के 23 राज्यों से आए स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि भारतीय दंड संहिता की धारा 411 व 412 में संशोधन किया जाए और उत्तराखंड में भी अन्य राज्यों की तरह स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाए। यह मांग प्रमुख रूप से बहादुर सिंह वर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान द्वारा उठाई गई।

इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के झगड़ोली गांव निवासी लखीराम सोनी को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण को देखते हुए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें यह नियुक्ति संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लांबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान, तथा संघ की प्रेरणास्रोत हस्ती बहादुर सिंह वर्मा द्वारा सौंपी गई।

इस नियुक्ति पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा (रोहतक), कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार लांबा, महासचिव गुरदीप सिंह चड्ढा, दयानंद सोनी (नारनौल), कैलाश चंद सोनी, जोगेंद्र भामा (फतेहाबाद), रामनिवास (नरवाना), महेंद्र सोनी (सिरसा), खेमचंद सोनी (सोनीपत), महेंद्र सोनी (हिसार), रमेश भामा (बालकवाले, हिसार), राजेश सोनी (सिरसा) सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और संघ के केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखीराम सोनी ने इस सम्मान के लिए स्वर्णकार समाज का धन्यवाद करते हुए कहा,

“मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा तन-मन-धन इस संघ की सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहेगा।”

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top