Home हरियाणा रेस्ट हाउस में दीमक मिलने पर जेई व एसडीओ चार्ज शीट

रेस्ट हाउस में दीमक मिलने पर जेई व एसडीओ चार्ज शीट

0
7

चंडीगढ, 29जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड /ब्यूरो)।

PWD मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई

26 जुलाई को मंत्री की ओर से बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस का दौरा किया गया था।रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिलने और सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में SDO व जेई को चार्जशीट किया गया।

दरअसल 26 जुलाई को मंत्री की ओर से बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस का दौरा किया गया।दौरे के दौरान कमरों की साफ़ सफ़ाई नहीं थी। दीमक लगा हुआ था

इस पर मंत्री गंगवा ने कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीई मुकेश शर्मा से स्पष्टीकरण व एक्सईएन अनिल रोहिल्ला को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here