नारनौल, 30 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा में कार्यरत एलएचवी चम्पा देवी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तनुज ने की, जबकि मंच संचालन स्वास्थ्यकर्मी राजकुमार ने किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक रामफल ने सेवानिवृत्त हो रही चम्पा देवी के सादगीपूर्ण जीवन व समर्पित सेवाओं को रागिनी के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने चम्पा देवी को हरियाली का प्रतीक पौधा भेंटकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि चम्पा देवी ने अपने 37 वर्षों के सेवाकाल में निष्ठा व सौम्यता के साथ कार्य किया है। वे सभी के साथ मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती रही हैं।

सम्मान समारोह में डॉ. तनुज, नर्सिंग ऑफिसर साधना, स्वास्थ्यकर्मी सुदेश, मनोज, संदीप, पवन, फार्मेसी ऑफिसर नेमीचंद, आईए शीला और सुमिन, सरिता सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं, वहीं सभी कर्मचारियों ने उपहार भेंटकर अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त, चम्पा देवी द्वारा नारनौल के एक निजी होटल में एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी सम्मिलित हुए। वहां भी सभी ने उन्हें स्मृति चिन्ह व उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। बहनजी ने इस अवसर पर सभी के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी की थी।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से जिला प्रधान धर्मवीर यादव सहित लक्ष्मण, विपिन, मनोज, महेश, सतीश, गुलाब, अख्तर अली आदि सदस्यों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह अवसर भावनात्मक व प्रेरणादायक रहा, जिसमें जिले भर के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
#newsharyana
