हरियाणा के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी रोडवेज बस सेवा: मंत्री अनिल विज

महेंद्रगढ़, 30जुलाई (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने घोषणा की है कि अब राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

मंत्री विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत अब उन गांवों में भी रोडवेज बसें चलाई जाएंगी जहां अभी तक कोई सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला ग्रामीण जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और उन्हें भी शहरों की तरह परिवहन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

परिवहन मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में व्यवहार्यता का आकलन करते हुए प्रत्येक गांव तक बस सेवा की योजना बनाएं और उसे शीघ्र लागू करें।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top