ट्रांजिट ऑफिसर्स को समय पर परीक्षा मटेरियल केंद्रों तक पहुँचाने के दिए निर्देश,
महेंद्रगढ़, 30 जुलाई (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी द्वारा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में एसडीएम कनिका गोयल (आई ए एस) ने ट्रांजिट ऑफिसर्स की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के कारण निष्पक्ष परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो प्रशासन द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। यह परीक्षा तीन स्तरों — लेवल-III (PGT), लेवल-II (TGT) तथा लेवल-I (PRT) — पर आयोजित होगी। लेवल-III की परीक्षा को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 21 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जबकि लेवल-II और लेवल-I की परीक्षाएं 31 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 26 परीक्षा केंद्रों में और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 26 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी।
एसडीएम ने केंद्र अधीक्षकों एवं ट्रांजिट अफसरों को निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री का परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने तक पुख्ता सुरक्षा सुनिचित करें तथा परीक्षा केन्द्रों में पहले से मौजूद फोटो स्टेट मशीनें या फैक्स इत्यादि परीक्षा के दिन किसी एक कमरे में रखकर उन्हें सील कर दिया जाए। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाएं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए।
#newsharyana
