महेन्द्रगढ़, 30 जुलाई (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बॉस में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों की मासिक बैठक का आयोजन चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा एवं दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमीष गोदारा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह एवं स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ. जीत शर्मा ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। बरसात के मौसम में जलभराव के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एंटी लार्वा एक्टिविटी करें तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से फॉगिंग करवाएं।
डॉ. अमीष गोदारा ने असंतुलित लिंग अनुपात को सुधारने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता बैठकों के आयोजन पर बल दिया और कहा कि यदि लिंग जांच से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाए।
डॉ. जीत शर्मा ने यह भी कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर उनकी नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों में हीमोग्लोबिन की जांच नियमित रूप से की जाए और जिनका हीमोग्लोबिन स्तर कम हो, उन्हें आयरन की गोली उपलब्ध करवाई जाए।
बैठक में एलएचवी रोशनी देवी, नर्सिंग ऑफिसर रेणु, नर्सिंग ऑफिसर स्नेह, एएनएम सुनीता, शकुन्तला, कमला, प्रवीण, शर्मिला, रितु, मन्नू, रेणु कुमारी, सोनू, रचना, महिपाल, धोली समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
#newsharyana
