महेंद्रगढ़ में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा: एसडीएम

महेंद्रगढ़, 31 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

एसडीएम कनिका गोयल (आई ए एस) ने कहा कि वीरवार को दूसरे दिन महेंद्रगढ़ के 26 व 13 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्र में आयोजित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। एचटेट लेवल-1 की परिक्षा के लिए महेंद्रगढ़ में 13 व लेवल 2 की परीक्षा के लिए महेंद्रगढ़ में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
एसडीएम कनिका गोयल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर जैमर लगाए गए थे और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए थे। वहीं हर केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया था।
एसडीएम ने बताया कि वीरवार को लेवल दो व एक की परीक्षा सुबह व दोपहर की शिफ्ट में आयोजित की गई। लेवल 2 की परीक्षा 26 केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई जिसमें 11101 में से 9703 परीक्षार्थी हाजिर हुए। लेवल एक की परीक्षा के लिए 13 केंद्रों पर दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया। जिसमें 3791 में से 3098 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top