महेंद्रगढ़, 31 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव पाथेड़ा स्थित श्री शिव सती मंदिर में 1, अगस्त से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन आरंभ होगा। यह आयोजन विश्व कल्याण की कामना से ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
कथा की शुरुआत 1 अगस्त को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु भाग लेंगे। कलश यात्रा के उपरांत प्रतिदिन श्री शिव महापुराण की पावन कथा श्री मोहित दास जी के श्रीमुख से संपन्न होगी। साथ ही, हर दिन पार्थिव शिवलिंग पूजन भी विधिपूर्वक संपन्न किया जाएगा।
इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को बाबा बीरेंद्रानंद जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। आयोजन से जुड़े श्री सत्यप्रकाश फौजी, राजकुमार जी व डॉ. हरेंद्र जी ने बताया कि यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य धार्मिक जागरूकता के साथ-साथ गांव में सद्भावना और अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
#newsharyana