भव्य मेले की तैयारियां पूरी, देशराज एंड पार्टी सहित कई कलाकार करेंगे भक्ति प्रस्तुति
महेंद्रगढ़, 31जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव देवनगर (चामधेड़ा) स्थित प्रसिद्ध मोटा महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को विशाल जागरण, भंडारा एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।
मोटा महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव संसार चंद और कैशियर अशोक कुमार देवनगर ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूज्य महंत श्री भवानी शंकर गिरी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।
जागरण में प्रसिद्ध कलाकार योगेश डागर, दीप यादव निराला, नीशा जांगड़ा, तन डांसर, गीता चौधरी, सुभाष दोचानिया, सुनील कुमार, शिव कुमार यादव एवं गायक देशराज एंड पार्टी भगवान शिव की भक्ति में डूबी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में आकर्षक व मनमोहक झांकियां भी श्रद्धालुओं को देखने को मिलेंगी।
इस दिन बाबा का विशाल मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 रुपये से लेकर 21,000 रुपये तक की कुश्तियां करवाई जाएंगी। कुश्ती में रैफरी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। विजेता पहलवानों को इनाम शिव मंदिर कमेटी की ओर से प्रदान किए जाएंगे।
भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी, जिसमें सभी को बैठाकर भोजन करवाया जाएगा और प्रसाद वितरित किया जाएगा। मेले और जागरण की समस्त व्यवस्थाओं में मंदिर कमेटी और ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग रहेगा।
#newsharyana
