महेंद्रगढ़, 1अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान छत्तरपुर टिकरी निवासी अमर सिंह, कल्याण, ज्वाला सिंह और रामगोपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को सीगडा क्षेत्र में झुग्गी–झोपड़ियों से पकड़ा और पूछताछ में उनसे बिजली वायर के बंडल बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता अजय कुमार वासी सीगडा ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में दी शिकायत में बताया कि उसने एक भूमिका वैटरनरी कालेज सीगडा में खोल रखा है, जिसका वह चैयरमैन है। कालेज में नई बिल्डिंग का कार्य चल रहा है और इस कार्य को राजेन्द्र ठेकेदार करा रहा है। उसे पता चला कि कालेज स्टोर से कई दिनो से बिजली व पानी का सामान चोरी हो रहा है, उसने स्टोर से सामान चैक किया तो बिजली डोरी के 15 बण्डल और पानी का सामान, वाल्व और जैट पाईप गायब थे। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
