Tuesday, August 5, 2025
Homeक्राइमसोनीपत में प्राइवेट स्कूल क्लर्क ₹30 लाख लेता पकड़ा,रोहतक एंटी करप्शन ब्यूराे...

सोनीपत में प्राइवेट स्कूल क्लर्क ₹30 लाख लेता पकड़ा,रोहतक एंटी करप्शन ब्यूराे की गिरफ्तर में आरोपी क्लर्क

दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर के कहने पर रिश्वत ली

केस रफा-दफा करने के लिए 70 लाख में डील
सोनीपत,1अगस्त (ब्यूरो)।

हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने प्राइवेट स्कूल के क्लर्क को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। क्लर्क जिस स्कूल में काम कर रहा है, उस स्कूल के मालिक का भाई दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह उसके कहने पर ही रिश्वत ले रहा था।

इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को एक केस से नाम हटाने और दूसरे केस में धारा कम करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच 1 करोड़ रिश्वत की बात हुई थी। हालांकि, डील 70 लाख रुपए में फाइनल हुई। टीम ने इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दिल्ली में दर्ज है लड़ाई-झगड़े का केस सोनीपत में बड़वासनी गांव निवासी विपिन कुमार ने रोहतक ACB को दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेशन यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन के खिलाफ शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा पर अलीपुर पुलिस स्टेशन में 2 केस चल रहे हैं।

70 लाख में तय हुई डील दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर प्रवीन का एक अन्य डीलर प्रवीण गुप्ता से विवाद था। इस वजह से उनके खिलाफ दो FIR दर्ज हुईं, जिनमें से एक केस इंस्पेक्टर सुनील जैन के पास चला गया। सुनील ने प्रवीन को एक मुकदमे से निकालने और दूसरे केस से धारा कम करने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में सौदा 70 लाख रुपए में तय हुआ।

एसीबी इंस्पेक्टर की टेबल पर रखे 30 लाख रुपए
इंस्पेक्टर के कहने पर रिश्वत ली टीम ने सोनीपत में दबिश देकर संदीप नामक एक व्यक्ति को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। संदीप ज्ञान गंगा स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत था और इंस्पेक्टर सुनील के कहने पर रिश्वत ले रहा था। ज्ञान गंगा स्कूल इंस्पेक्टर सुनील के भाई सुधीर जैन का है।

इंस्पेक्टर को दिल्ली से गिरफ्तार किया ACB की इंस्पेक्टर प्रमिला ने बताया कि ACB की 2 टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। एक टीम ने सोनीपत में क्लर्क संदीप को पकड़ा, जबकि दूसरी टीम ने दिल्ली में इंस्पेक्टर सुनील जैन को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments