बीजेपी सांसद ने संसद में देश का बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया,समोसा कहीं छोटा, कहीं बड़ा मिलता है, कहीं कुछ रेट है, कहीं कुछ रेट है पूरा पढ़ें

नई दिल्ली,1अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

बीजेपी के सांसद रवि किशन ने संसद में बोलते एक बड़ा ही अहम और ज्वलंत मुद्दा उठाया। भाजपा सांसद ने संसद में बोलते हुए कहा कि हमारे देश में समोसा कहीं छोटा ,कहीं बड़ा, कहीं किसी साइज का मिलता है। दिल्ली के चांदनी चौक में इसका अलग रेट है, गोरखपुर में अलग रेट है और फाइव स्टार होटल में यह बहुत ही महंगा मिलता है। उन्होंने कहा कि इसका अलग-अलग रेट और अलग-अलग साइज कहीं कटोरी में डालकर दे देते हैं, कहीं कैसे दे देते हैं यह हमारी भी समझ में आज तक नहीं आया है ।

उन्होंने यहीं कसर नहीं छोड़ी,आगे बोलते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन किए हैं। मगर अभी तक इस क्षेत्र (समोसे) पर उनका ध्यान नहीं गया है  यह क्षेत्र अधूरा है। क्या हार्ट टचिंग मुद्दा उठाया है… धन्य भाग हमारे ।बीजेपी सांसद रवि किशन ने PM मोदी से समोसे की क्वालिटी और रेट को लेकर कानून बनाने की मांग की।

वीडियो न्यूज़ 24 के सौजन्य  से

वाह रे सांसद महोदय क्या हार्ट टचिंग मुद्दा उठाया है…। वाह,,,वाह धन्य भाग हमारे । और धन्य भाग आपको चुनने वाली जनता के।

जनता से यह बोलकर कि महंगाई, बेरोजगारी को दूर करेंगे। अपराध पर कड़ा क़ानून बनायेंगे,रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। लोगों को स्वस्थ और शिक्षा देंगे चुनाव में जीतकर आए थे।और यहां संसद में अब समोसा पर क़ानून बनाने की मांग अपनी सरकार से कर रहे हैं।

क्या कहना सांसद महोदय इसके अलावा आपको इतने बड़े देश में संसद में उठाने के लिए और कोई मुद्दा ही नहीं मिला।

अब लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि देश की भारी मांग के बाद संसद में यह विधेयक इसी सत्र में आना चाहिए। और उसका नाम होना चाहिए:

“पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय समोसा मूल्य निर्धारण एवं एकीकरण विधेयक-2025”

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top