प्रायोगिक तौर पर नारनौल, पंचकूला और मानेसर का चयन
नारनौल शहर के 64.59 वर्ग किलोमीटर का 32 टीमें करेंगी सर्वे
नारनौल, 1 अगस्त(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा डिजिटल इंडिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत “शहरी आवासीय क्षेत्रों का राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित भू-सर्वेक्षण (नक्शा)” नामक एक परियोजना लागू करने जा रहा है। प्रायोगिक चरण के लिए हरियाणा के तीन शहर नारनौल, पंचकूला और मानेसर का चयन किया गया है। इसी संबंध में आज भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि यह काम भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग से तकनीकी और वित्तीय सहायता के साथ शुरू होगा। इस परियोजना का उद्देश्य शहरी आवासीय क्षेत्रों में रिकॉर्ड ऑफ राइट्स तैयार करने के लिए कानूनी प्रावधान बनाना, जमीनी स्तर पर डेटा संग्रह और सत्यापन गतिविधियों को करने के लिए सर्वेक्षण इकाइयां बनाना, और सार्वजनिक जागरूकता के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों को तैयार व कार्यान्वित करना है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए नारनौल शहर में 32 टीम में बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे। नारनौल शहर का कुल 64.59 वर्ग किलोमीटर का एरिया कवर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सर्वे के बाद शहरी क्षेत्र में प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana
