महेंद्रगढ़, 2 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निम्बेहड़ा के होनहार छात्रों ने 69वीं राजकीय खंड स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 5 अगस्त तक महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।
विद्यालय के कोच कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-19 वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आकाश पुत्र अनिल कुमार, बलायचा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर-17 वर्ग की लंबी कूद में गौरव पुत्र सूबेसिंह, जांजडियावास ने भी प्रथम स्थान हासिल किया।
विद्यालय पहुंचने पर दोनों विजेता खिलाड़ियों का फूलमालाएं पहनाकर व मेडल के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि इससे पूर्व हरियाणा ओपन किड्स प्रतियोगिता में भी विद्यालय के दो छात्रों ने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
संस्था प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने भी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपप्राचार्य रामकुमार, कर्ण सिंह निम्बल, संजय (पीटीआई) सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
#newsharyana
